
वरिष्ठ प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र भारती के आकस्मिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर
मुजीब खान
शाहजहांपुर / विकास खंड भावलखेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ददंऊ में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र भारती का आज प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिवंगत अध्यापक भारती का अंतिम संस्कार कल दिनांक 16 मई 2025 को प्रातः 10 बजे रेहान स्कूल के सामने स्थित मोक्षधाम में संपन्न किया जाएगा।इस दुःखद समाचार की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण उनके निवास पर पहुंचे। जिला मीडिया प्रभारी अध्यक्ष भावलखेड़ा राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष के.के. सिंह, पंकज दीक्षित, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार, वीरेश कुमार सहित अनेक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने स्व. भारती के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

