एक तरफ प्यार में फेल होते देख युवक ने शादी से दो दिन पहले युवती की गोली मार कर ले ली जान
मुजीब खान
हरदोई / जनपद में एक ऐसा एक तरफा प्यार का मामला सामने आया जिसमें प्यार में फेल होने से आहत युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी से दो दिन पहले रात के समय जब सब लोग सो रहे थे घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर देने की घटना घटी युवती के परिजनो आरोपी को भागते हुए देख लिया पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू करते हुए नामजद की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है ।
घटनाक्रम जनपद के कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के ग्राम जरेरा गांव का है जहां के निवासी निवासी नौरंग लाल अपनी लक्ष्मी देवी व परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुन कर सब लोग जाग गए तब देखा प्रेमचंद उर्फ कल्लू पुत्र अंगने व प्रेमचंद के चाचा का लड़का निवासी ग्राम बददा पुरवा पैदावाद कोतवाली शहर जिला कन्नौज नजर आए। उसकी बेटी संगीता उम्र 24 वर्ष को गोली मार कर दोनो गेट खोलकर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए चिल्लाया तब तक हमलावर भाग निकले। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई, सीओ बिलग्राम तथा थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा मौके पर गए जांच पड़ताल की। थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
बताया जा रहा की आरोपी उनकी पुत्री के पीछे पड़ा था और शादी का दबाव बना रहा था लेकिन न तो उनकी पुत्री शादी के तैयार थी और न वह जिसको लेकर उसने अपनी पुत्री की शादी अत्यंत तय कर दी जिसमें दो दिन बाद बारात आनी थी पुत्री की शादी तय करने आरोपी नाराज चल रहा था इस कारण उसने रात में घर में घुस कर उसकी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

