बरदह थाने के त्रिवेणी मोड के पास संदिग्ध अवस्था में मिली लाश,फैली सनसनी
आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाइवे सड़क मार्ग पर सोमवार को देर शाम को अहिरौली छतरपुर त्रिवेणी मोड पर सड़क किनारे लावारिस 50 वर्षीय पुरुष का शव मिला। ऊपर से कोई कपड़ा नहीं पहना था ।लोअर नीले रंग टाइप का पैर में पहना था डेड बॉडी अकड़ गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत दो-तीन दिन से बाजार में घूम रहा था मानसिक अर्धविक्षिप्त लग रहा था स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है
