Thursday, December 18

जौनपुर।सड़क कटान पर भड़के मंत्री गिरीश यादव, जल निगम व नगर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी

सड़क कटान पर भड़के मंत्री गिरीश यादव, जल निगम व नगर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी

जौनपुर।प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विकास से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जल निगम, नगर पालिका, डूडा, पर्यटन विभाग, एसटीपी, सीवरेज, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग व इंडियन ऑयल जैसी संस्थाओं के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जल निगम द्वारा सड़कों की कटान और बार-बार खोदी जा रही सड़कों पर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने शकरमंडी क्षेत्र का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि हाल ही में बनी सड़क को दोबारा खोद दिया गया, जो घोर लापरवाही का परिचायक है। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना अनुमति कोई भी सड़क नहीं खोदी जाएगी, और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक समेकित योजना बनाई जाए।

राज्यमंत्री ने जल निगम शहरी के अधीक्षण अभियंता सचिन सिंह से घर-घर पाइप कनेक्शन की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि जल निगम के कार्य पूरे होने के बाद ही अन्य विभाग सड़क निर्माण का कार्य शुरू करें, जिससे दोहराव और नुकसान से बचा जा सके।

बैठक में इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधियों को जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डूडा प्रभारी अधिकारी को मियापुर, हुसैनाबाद, रामनगर भडसरा और मतापुर की सड़कों के निर्माण प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने का आदेश दिया गया।

मां शीतला चौकिया धाम के सुंदरीकरण पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल मंदिर की प्रतिष्ठा बढ़ेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यदायी संस्था द्वारा दी गई प्रस्तुति पर मंत्री ने रिवाइज एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि राज्यमंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, पर्यटन सूचना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी यादव तथा जिला सूचना अधिकारी श्रीमती मनोकामना राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *