Thursday, December 18

जौनपुर।सेंट्रल एकेडमी परिसर में असलहा लहराकर नाचे युवक, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार

सेंट्रल एकेडमी परिसर में असलहा लहराकर नाचे युवक, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार

जौनपुर।जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शकुंतला सेंट्रल एकेडमी का माहौल उस समय गर्मा गया जब स्कूल परिसर में असलहा लहराकर नाचते युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना लाइनबाजार में मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और मु.अ.सं. 186/25, धारा 30 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सूरज कुमार बिंद (24 वर्ष), निवासी राजगढ़, थाना मछलीशहर; अबु वैस (20 वर्ष), निवासी बाबूपुर, थाना बक्शा; और आशीष बिंद (22 वर्ष), निवासी थाना सिकरारा के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

वहीं जौनपुर पुलिस ने इस मामले में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *