
भतीजे के साथ खेत पर जा रहे ग्राम प्रधान पर दबंगो ने पुरानी रंजिश में किया हमला मारी गोली आरोपी फरार
बदायूं / जनपद के थाना कुंवरगंज क्षेत्र ग्राम खासपुर के ग्राम प्रधान पर आज पुरानी रंजिश के चलते उस समय दबंगो ने हमला करके उनके गोली मार दी जब वह सुबह करीब 10 बजे अपने भतीजे के साथ खेत पर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंगो ने अचानक उन पर जानलेवा हमला कर और ग्राम प्रधान को गोली मार दी जो उनके पैर में लगी पुलिस ने मौके पहुंचकर घायल ग्राम प्रधान को अस्पताल में भर्ती करवाकर मुकदमा कायम करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
जनपद के थाना कुंवरगंज अंतर्गत पड़ने वाले गांव खासपुर के ग्राम प्रधान सगीर अहमद 52 ने अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगो से उनकी रंजिश चल रही है आज सुबह वह बाइक से अपने भतीजे के साथ खेत पर जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। इन लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। गोली भी चलाई वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग निकले। इधर, परिजनों ने सगीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। एसएचओ कुंवरगांव अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

