
थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरन्नाथ पुर में महिला पर आरोपी द्वारा किए गए धारदार हथियार के हमला से इलाज के दौरान हुई मृत्यु।
शरद बिंद
भदोही।थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जगरन्नाथपुर में पार्वती देवी पत्नी स्व0 अनिल निवासी जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष के पति का मृत्यु करीब 5 साल पूर्व हो गया था मृत्यु के उपरांत परिवार के ही रामकुमार उर्फ जैकी पुत्र रामनरेश निवासी जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष से संबंध हो गया।आपसी विवाद के कारण पार्वती देवी द्वारा रामकुमार उर्फ जैकी से दूर रहने लगी। जिससे नाराज होकर कल दिनांक 10.05.2025 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि में रामकुमार उर्फ जैकी द्वारा पार्वती पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया, पार्वती देवी को तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल ज्ञानपुर भेजा गया, तथा जिला अस्पताल से समुचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया था। आज दिनांक 11.05.2025 को सुबह करीब 8:30 बजे पार्वती देवी का इलाज के दौरान मृत्यु हो गया है। स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गोपीगंज में मु0अ0सं0-230/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

