Friday, December 19

जैनपुर।बेरोजगारी और पेपर लीक के खिलाफ NSUI का बिगुल, जौनपुर में होगा जन आंदोलन।

बेरोजगारी और पेपर लीक के खिलाफ NSUI का बिगुल, जौनपुर में होगा जन आंदोलन।

जौनपुर।प्रदेश में शिक्षा तंत्र की खामियों और बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों के आक्रोश को अब आवाज देने की तैयारी तेज हो गई है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने रविवार को सुक्खीपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर एक अहम बैठक कर छात्रों के हितों के लिए आगामी रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए NSUI उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि आज का छात्र वर्ग देश के भविष्य की नींव है, लेकिन पेपर लीक और भर्ती घोटालों से उसका आत्मविश्वास टूट रहा है।

ऋषभ पांडेय ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “हर बार पेपर लीक की घटनाएं छात्रों की मेहनत और सपनों पर पानी फेर देती हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। छात्र जब अपने हक की आवाज उठाते हैं तो उन्हें लाठियों से जवाब दिया जाता है। यह लोकतंत्र नहीं, दमन का प्रतीक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि नकल माफिया सत्ता के संरक्षण में छात्र भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और कई छात्रों को मानसिक दबाव में आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे हालात में NSUI छात्रों की हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

जौनपुर जिले के NSUI अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने कहा कि संगठन को अब कॉलेज यूनिट स्तर तक मज़बूती दी जा रही है। उन्होंने एलान किया कि जौनपुर में जल्द ही छात्र समस्याओं को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें पूरे जिले के छात्र हिस्सा लेंगे।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल, आदर्श भदौरिया, सुमित तिवारी, शुभम मिश्रा, अजय बागी, सौरभ सिंह, पंचराज पटेल, चंद्रशेखर यादव, सूरज उपाध्याय, रोशन सिंह, कार्तिकेय सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, अमन यादव, शिवम् गुप्ता, रोशन सेठ समेत सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *