
सगाई के लिए घर आए एसएसबी जवान रणजीत यादव को बीच में ही बुलाया सरहद पर
मां बोली-पहले सरहद की सुरक्षा करो, फिर होगी सगाई
सलेमपुर(देवरिया जिला)। सगाई पर छुट्टी पर घर आए एसएसबी जवान रणजीत यादव की पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात को देखते हुए अचानक पूरी बुला लिये गये।
कुछ देर के यह मायूस हो गया, मगर मा दुर्गावती देवी बोली हले सरहद की सुरक्षा करो, फिर सगाई होगी। यह सुनते हो माता-पिता और बहनों का आशीर्वाद लेकर वह गुरुवार को ड्यूटी पर रवाना हो गया।
मईल थाना क्षेत्र के मईलौटा गांव निवासी रणजीत यादव,तीन बहनों में इकलौते भाई हैं। वह एसएसबी में सिपाही के पद पर असम के मंगलदुई में तैनात हैं। उसकी सगाई 14 मई को होनी थी। पांच मई को घर आये थे।
पिता महानंद यादव, बहन सरिता ,अमृता व सोनम ने खुशी से भाई को तिलक लगाकर विदा किया। गांव वाले भी जानकारी पाकर उसके घर पहुंच गए।

