Monday, December 15

दिल्ली।अपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तान के टॉप 5 आतंकियों के नाम आए सामने 

अपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तान के टॉप 5 आतंकियों के नाम आए सामने 

दिल्ली / पहलगांव में 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला लेते हुए विगत 6 मई की रात में सिंदूर आपरेशन में पाकिस्तान की बड़ी तबाही हुई है जिसमें पाकिस्तान के टॉप पांच आतंकवादी भी मारे गए जिनकी अब लिस्ट भी सामने आ गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में टॉप-5 आतंकवादियों को ढेर किया है। इसमें लश्कर आतंकी मुदस्सर खादियान शामिल है। उसे पाकिस्तानी सेना ने भी सम्मान दिया था। सामने आई लिस्ट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबियों के भी खात्मे की पुष्टि होती है। वहीं, मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब के मारे जाने की बात भी सामने आई है। इस आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था। वहीं, इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के हाईजैक मामले में भी वांटेड था। भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए आतंकियों की लिस्ट में

मुदस्सर खादियान खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा) मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी. पाकिस्तान सेना ने उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई। मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी

मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद) मौलाना मसूद अजहर का साला खालिद उर्फ अबू अक्शा (लश्कर-ए-तैयबा) जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।।मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद) मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा भी शामिल । इस खबर को सत्यरथ टीम द्वारा संपादित नहीं किया गया यह खबर सूत्रों पर आधारित है जिसके कारण सत्यरथ इस खबर में लिखे तथ्यों की पुष्टि नहीं करता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *