
पिकअप के धक्के से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत एक गंभीर
सरायख्वाजा के धौरईल गांव में हुई घटना
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप को पकड़ा चालक फरार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरईल गांव की सड़क पर ई रिक्शा मे पिकअप की जोरदार टक्कर से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रही पिकअप को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उधर मृतक का शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता देंगे गुलाब चंद विश्वकर्मा की 41 वर्षीय पत्नी मीरा विश्वकर्मा आंगनवाड़ी सहायिका है वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में करीब 10 हनुमान मंदिर की होते हुए ई रिक्शा से स्कूल जा रही थी ।इसी दौरान लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से पिकप ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारते हुए भागने लगी । पिकअप के धक्के से ई रिक्शा समेत सड़क पर गिर गई । इन्हें गंभीर चोटे आ गई और आनंद-फानन में मौके पर राज केसर मिश्रा वह अन्य लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मीरा विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ई रिक्शा चालक प्रेम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल चालक को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद भाग रही पिकप को लोगों ने घेरा तो चालक ने चकमा देकर पिकअप छोड़कर फरार हो गया । ग्रामीणों ने मौके पर पिकअप कब्जे में ले लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची पिकअप को सौप दिया । चालक की तलाश खोज में जुट गई। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।पुलिस ने राजकेसर मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाई में जुच गई।

