
सदर पुलिस के हाथ चढ़ा लुटेरा ई रिक्शा चालक नशीला पदार्थ खिलाकर सवारी को लूट कर फेक दिया था
मुजीब खान
शाहजहांपुर / यदि आप भी शहर में रात बिरात ई रिक्शे की सवारी करते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इन रिक्शा चालकों में कुछ लुटेरे भी छिपे हुए है जिसका खुलासा जनपद की सादर कोतवाली पुलिस ने करते हुए रिक्शा चालक को मय लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है उसने सवारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार भी किया है ।
विगत 11 मार्च को अतुल कुमार पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी ग्राम नवादा अशरफपुर पोस्ट महासिर थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर द्वारा बाद पंजीकृत कराया था कि वह रोडवेज से ई रिक्शा द्वारा अपने घर जा रहा था तभी रिक्शा चालक द्वारा उसे नशीली बिस्किट खिलाकर उसके पास 5 सौ रुपए उसके जूते एक मोबाइल और एक नया डिब्बा पैक प्रेशर कुकर लूट कर उसे जेल के पास फेक कर फरार हो गया था जिस पर पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए आज घटना कारित करने वाले प्रकाश मे आये अभियुक्त महिपाल यादव पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम ढकिया हमीदनगर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर की सूचना पर मछली मार्केट पुवांया रोड से गिरफ्तार किया गया चोरी गये सामान मे से एक प्रेशर कुकर घटना मे प्रयुक्त ई-रिक्शा को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया वादी मुकदमा को बरामदगी स्थल पर बुलाकर बरामद माल व अभियुक्त की शिनाख्त करायी गयी तो वादी ने माल व मुल्जिमान को देखते ही पहचान लिया ।
अभियुक्त महिपाल यादव से घटना के वारे में पूछा तो बताया कि साहब मुझे तारीख ठीक से याद नही है होली से पहले की बात है मैं व मेरा साथी नाजिम पुत्र सदीक निवासी ग्राम खिरिया पाठक थाना पुवाया जिला शाहजहाँपुर दोनो ने मिलकर इसी ई-रिक्शे पर रोडवेज के पास एक व्यक्ति को सवारी के रूप में बैठाया था नाजिम उस व्यक्ति के पास पिछली सीट पर सवारी के रूप में बैठा था तथा मैं ई-रिक्शा चलाता था , उस व्यक्ति को बैठाकर चल दिये थे ,आगे दुकान से मैने एक क्रीम वाला बिस्कुट खरीदा व वही पर बिस्कुट का पैकेट खोल कर पहले से मेरे पास रखा डायजोपाम का पाउडर बिस्कुट के बीच लगे क्रीम में मिला दिया तथा सवारी के रूप में बैठे व्यक्ति को ई-रिक्शा में ही खिला दिया था तथा ई-रिक्शा लेकर नगर निगम कार्यालय की तरफ चल दिये थे नगर निगम कार्यालय तक पहुचते पहुचते ई रिक्शा में बैठा व्यक्ति बेहोशी हालत में आ गया हम दोनो ने उसे जेल रोड पर उसकी नकदी व एक प्रेशर कूकर ,एक जोडी जूता,एक बडा मोबाइल चोरी कर उस व्यक्ति को वही उतार दिया था तथा सामान के बटवारे में नाजिम से मुझे 100 रूपये मिले थे जिसे मैं खर्च कर दिया, जो प्रेशर कूकर मिला था, आज भी इसी ई-रिक्शा की डिग्गी में पडा है, ई-रिक्शा की डिग्गी खोलकर देखा तो एक प्रेशर कूकर 05 ली0 जिसके डिब्बे पर अंग्रेजी में वीडियोकॉन अंकित है बरामद हुआ था आज भी किसी के शिकार में निकला था कि आपने पकड लिया और माफी मागंने लगा तथा अपनी सफाई अपने वकील के माध्यम से न्यायालय मे देना बताया ।

