
मार्ग दुर्घटना में घायल और मृतकों के घर पहुंचे विधायक चेतराम शोक संवेदना के साथ घायलों का पूछा हाल
मुजीब खान
शाहजहांपुर / अपनी जनता के हर सुख दुख में बराबर के शरीक रहने के लिए प्रसिद्ध जनपद की पुवायां विधान सभा के बीजेपी विधायक चेतराम आज क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में घायल हुए और दिवंगत हुए लोगो के घर पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया और तत्काल उप जिलाधिकारी पुवायां से वार्ता करके आर्थिक मदद दिलाए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिया इसी दौरान दुर्घटना में घायल हुए दोनों लोगों से उनके घर जाकर मिले और उनका हाल चाल पूछा इस दौरान विधायक चेतराम ने उनके इलाज इत्यादि विषयों पर जानकारी लेते हुए उन्हें सहायता दिलाने को आश्वस्त किया।
आपको बता दे कि विगत 6 मई को शादी समारोह से घर वापस आते समय खुटार रोड पर हुए आकस्मिक सड़क दुर्घटना में कार सवार विकास खण्ड पुवायाँ के ग्राम धारा निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दो लोग ओमप्रकाश व रक्षपाल की मौके पर मौत हो गयी तथा बाकी लोगों का उपचार चल रहा है। उपरोक्त लोग अनुसूचित जाति के काफ़ी गरीब लोग हैं जिनकी दुःख की इस घड़ी में पुवाया भाजपा विधायक चेतराम ने मृतकों व घायलों के आवास पर उपस्थित होकर उनका हाल जाना एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए व घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की तथा उपजिलाधिकारी पुवायाँ से फोन वार्ता कर तत्काल कानूनगो व लेखपाल द्वारा सर्वे कराकर मृतकों व घायलों के परिवारीजनों को हर सम्भव आर्थिक मदद दिलाने के लिए आदेशित किया।

