
रामपुर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग को लेकर सांसद मोहिबुल्ला ने गडकरी से की मुलाकात
रामपुर / जनपद को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग को लेकर आज रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की अपनी मांग के दौरान उन्होंने रामपुर जिले की तीन प्रमुख क्षेत्रों – तहसील स्वार, शाहबाद और सैदनगर ब्लॉक को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव रखा।
केंदीय मंत्री से मुलाकात में सांसद ने बताया कि रामपुर एक ऐतिहासिक महत्व का जिला है। यह स्वतंत्रता के बाद भारत में विलय करने वाला पहला जिला था। लेकिन स्वार, शाहबाद और सैदनगर क्षेत्र अभी भी बुनियादी विकास सुविधाओं से वंचित हैं। प्रस्तावित मार्ग उत्तराखंड तक जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। सांसद का मानना है कि नए मार्ग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

