Friday, December 19

आजमगढ़।संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार की किया गया सहायता।

संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार की किया गया सहायता।

राम प्रसाद मिश्र लालगंज आजमगढ़।

आज संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के द्वारा मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत सिधौना ग्राम निवासी अजय राम के घर जाकर चावल, गेहूं ,आटा, सरसों का तेल, चीनी,बर्तन एवं ₹2500 धनराशि पीड़ित परिवार को देकर सहायता किए बताते चले कि अजय राम का घर 24 अप्रैल को भीषण अग्नि में सब जल गया इनके पास कुछ भी नहीं बचा जिसके सहायता के लिए हर क्षेत्र के लोग सामने आ रहे हैं और कुछ ना कुछ सहायता पीड़ित परिवार को दी जा रही है जिसमें समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी के द्वारा भी लगातार सहायता दी जा रही है जिससे पूरे क्षेत्र में इनके उत्तम कार्य की भरपूर सराहना की जा रही है यदि ऐसे सभी लोग इस प्रकार का कार्य करें तो गरीबों की सहायता के साथ एक उत्तम समाज का निर्माण हो सकेगा। इसी कड़ी में संत निरंकारी के लोग भी कार्य कर रहे हैं जिनका लोग बहुत प्रसन्नता पूर्वक सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह, समाजसेवी वैभव सिंह घनश्याम सिंह हैप्पी हरिकेश,राजनाथ, राधेश्याम इत्यादि लोगों उपस्थित रहे इन सभी के उत्तम कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में भरपूर सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *