चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ आलोक कुमार, चकबंदी अधिकारी उल्फान अली, संजय सिंह कनौजिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जनपद में चल रहे सर्वेक्षण, कब्जा परिवर्तन और तरमीम संबंधी लंबित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो गांव सर्वे या तरमीम स्तर पर लंबित हैं, उनमें तेजी से कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य समय पर पूरा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
सभी न्यायालय लिपिकों को निर्देशित किया गया कि लंबित वादों को सीसीसीएमएस प्रणाली में ऑनलाइन दर्ज कर सुनवाई की प्रक्रिया काज लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित की जाए।
डॉ. दिनेश चंद्र ने विशेष रूप से चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उच्च न्यायालय से आच्छादित वादों तथा पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य संपन्न हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों को यह भी निर्देश दिए कि यदि चकबंदी कार्य में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो तत्काल अवगत कराएं, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/डीडीसी अजय अम्बष्ट, एसओसी अशोक कुमार, पवन कुमार सिंधु सहित सभी चकबंदी अधिकारी, सहायक अधिकारी, चकबंदीकर्ता और लेखपाल उपस्थित रहे।

