
खपटही गांव में आकाशीय बिजली का कहर: एक भाई की मौत, दूसरा घायल।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा। स्थानीय खपटही गांव में सोमवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई इसकी चपेट में आ गए। हादसे में बड़ा भाई हिमाचल चौहान (16) की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई दीपांशु (12) गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, खपटही गांव निवासी पन्ने लाल चौहान के दोनों बेटे बारिश के दौरान खेत की ओर गए थे। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों भाई एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान जोरदार आवाज के साथ पेड़ के पास बिजली गिर गई, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों भाइयों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने हिमाचल चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपांशु का इलाज जारी है।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

