
सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान,दुकानदारों और मकान मालिकों से भरवाया गया शपथ पत्र
आजमगढ़ ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में मंगलवार को सगड़ी तहसील की प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान चलाया गया। जीयनपुर एवं आसपास के कस्बों के दुकानदारों, मकान मालिकों और अन्य समाजसेवी संगठनों से शपथ पत्र भी भरवारा गया। सीसीटीवी कैमरे से होने वाले लाभ और शपथ पत्र का प्रारूप लोगों के मकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए और अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे से काफी मदद मिल रही है। ऐसे में लोगों को मकान और सार्वजनिक स्थानों पर कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लोगों से व्यक्तिगत मिलकर सीसी कैमरा लगाने का अनुरोध भी किया जा रहा है।
