Friday, December 19

आजमगढ़।उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय के साथ अधिवक्ताओं की परिचयात्मक बैठक

उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय के साथ अधिवक्ताओं की परिचयात्मक बैठक

लालगंज(आज़मगढ़)।स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को नवागत उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय के साथ अधिवक्ताओं की परिचयात्मक बैठक आहूत की गयी थी।बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय ने बताया कि मैं बहराइच जनपद में तहसीलदार के पद पर कार्यरत था।पदोन्नति के बाद आज़मगढ़ जनपद में आने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुझे उपजिलाधिकारी लालगंज के पद का दायित्व सौपा गया।उन्होंने वादकारियों को त्वरित व निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए बार व बेंच में समन्वय बना कर कार्य करने का आह्वान किया गया।अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए सहयोग की अपेक्षा किया। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, नगेन्द्र सिंह,धर्मेश पाठक,अमर नाथ यादव,सुनीश कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, इन्द्रभानु चौबे,राजनाथ यादव,प्रसिद्ध नरायन सिंह,देवधारी राय, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव,अशोक कुमार अस्थाना,ओमप्रकाश वर्मा,राम स्वारथ,सन्तोष कुमार सिंह,अंजनी सिंह,रण बिक्रम सिंह,शिव प्रकाश सिंह,कैलाश सिंह,प्रिंयका राव, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *