Wednesday, December 17

बदायूँ।रात में परिजनों संग नाची गाई मेंहदी के रस्म के बाद दुल्हन को पड़ा हार्ट अटैक हो गई मौत आज आनी थी बारात ।

रात में परिजनों संग नाची गाई मेंहदी के रस्म के बाद दुल्हन को पड़ा हार्ट अटैक हो गई मौत आज आनी थी बारात ।

बदायूं / कहते की हर किसी की मौत का समय और कारण पहले से ही निश्चित होता है इसमें कोई फेर बदल नहीं कर सकता लेकिन कुछ ऐसी मौतें होती है भुलाए नहीं भूलती वह होती खास समय पर जैसे कि बरेली में हुआ यहां एक दुल्हन पहले परिजनों के साथ अपनी शादी की खुशी में खूब नाची गाई और अदा हुई मेंहदी की रस्म लेकिन जैसे मेंहदी की रस्म खत्म वैसे ही दुलहन की तबियत बिगड़ी उसे लेकर आनन फानन में लोगो अस्पताल पहुंचे तब उसने अपने प्राण त्याग दिए थे डाक्टरों के अनुसार उसे हार्ट अटैक आया था। फिलहाल हो कुछ भी लेकिन इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया क्योंकि आज जिस घर से अर्थी उठ रही वहां उसकी बारात आने वाली थी ।

दिल को झकझोर देने वाला घटनाक्रम जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पिनौनी है यहां

सोमवार को मुरादाबाद से बरात आनी थी, लेकिन रविवार की रात अचानक दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। लड़का पक्ष को सूचना मिली तो वहां भी मातम छा गया। नूरपुर पिनौनी निवासी दिनेश पाल सिंह की 20 वर्षीय बेटी दीक्षा की शादी मुरादाबाद में तय हुई थी। सोमवार को उसकी बरात गांव में ही आनी थी। इसको लेकर तैयारियां चल रही थीं। रविवार को मेहंदी की रस्म थी। परिवार के सभी सदस्यों ने दुल्हन के साथ डांस किया। परिजनों ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे दीक्षा के पेट में दर्द उठा और वह टॉयलेट गई। वहीं उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। घरवालों ने बताया कि टॉयलेट में ही उसकी बहुत तेजी से सांसें चल रही थीं। लड़की की मां सरोज ने उसे संभाला, तब तक उसकी गर्दन अकड़ गई। आनन फानन गांव के ही चिकित्सक को बुलाया, लेकिन दीक्षा की सांस थम गईं। दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दिनेश पाल सिंह के चार बेटों में से दीक्षा इकलौती और सबसे बड़ी थी। वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। परिवार वालों के मुताबिक दीक्षा को दिल की बीमारी थी। दिल्ली से उसका उपचार चल रहा था। आशंका है कि हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हुई है। दीक्षा ने अपनी हल्दी में खूब फोटो शूट कराएं। इसको परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में भी शेयर किया। इसी तरह मेहंदी में भी दुल्हन की तरह सजकर फोटो शूट कराया। शादी से पहले दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *