Wednesday, December 17

बलिया।लहसनी ग्राम में सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन, किसानों को बताया गया इसके लाभ

लहसनी ग्राम में सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन, किसानों को बताया गया इसके लाभ

  अमर बहादुर सिंह बलिया शहर ।लहसनी (जिला – बलिया)। ग्राम लहसनी (नगरा )में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सॉइल हेल्थ कार्ड (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया और किसानों को इसके फायदों के बारे में जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में कृषि गोदाम इंचार्ज श्री मंजीत पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को बताया कि सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उन्हें उनकी जमीन की उर्वरता और पोषक तत्वों की स्थिति की जानकारी मिलेगी, जिससे वे उचित मात्रा में खाद, उर्वरक और कृषि विधियां अपना सकेंगे। इससे उपज में वृद्धि होगी और लागत में भी कमी आएगी।

कार्यक्रम में गांव के प्रमुख किसान अजय सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, भृगुनाथ सिंह, मुक्तिेश्वर सिंह ,अभय प्रजापति (प्रधान), संजीत सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे। इन सभी ने सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया और इस पहल की सराहना की।

कृषि विभाग की यह पहल किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की ओर प्रेरित कर रही है और मृदा परीक्षण के आधार पर खेती करने में सहायक साबित हो रही है। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने कृषि अधिकारियों से विभिन्न सवाल भी पूछे और उन्हें संतोषजनक उत्तर मिले।

यह पहल ग्राम लहसनी के किसानों के लिए खेती को और अधिक लाभकारी व टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *