Tuesday, December 16

लखनऊ।समाजवादी में शामिल हुए बीजेपी बीएसपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

समाजवादी में शामिल हुए बीजेपी बीएसपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

मुजीब खान 

लखनऊ / बीजेपी के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए वही इस पहचान में चार चांद लगाने का काम लोकसभा चुनाव में हुआ था जब कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़कर समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी बन गई जिसके कारण अन्य दलों में शामिल नेता समाजवादी पार्टी का रुख करते देखे जा रहे है इसी क्रम में कल लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी आस्था समाजवादी पार्टी के पार्टी दिखाते हुए पार्टी में शामिल हुए जिन्हें अखिलेश यादव द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई क्योंकि शामिल होने वाला हर नेता अपने साथ सैकड़ों समर्थकों को भी लेकर शामिल हुआ जिससे समाजवादी पार्टी की ताकत में एक बड़ा इजाफा हुआ है।

 लखनऊ के 19 विक्रमादित्य पर स्थित समाजवादी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सभी नेताओं ने अखिलेश यादव को देश का भविष्य बताते हुए 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया. अखिलेश यादव ने सभी नए साथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि ये लोग पार्टी को और ताकत देंगे. उन्होंने कहा, “अब परिवर्तन तय है. आने वाले समय में और भी साथी हमारे साथ जुड़ेंगे और समाजवादी आंदोलन को मजबूत करेंगे सपा में शामिल होने वालों में सबसे प्रमुख नाम हैं, बदरूद्दीन खान, जो राज्यसभा में सेवाएं दे चुके हैं और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मामलों के साक्षी रहे हैं। उनके साथ युवा लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा और उनके समर्थक भी सपा में शामिल हुए।

 बसपा छोड़कर बांदा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा, कमलेश श्रीवास, राजा राम वर्मा, संतोष तिवारी और कृष्णानंद पांडेय ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इनके अलावा रोहित अवस्थी, हर्ष सोनकर, आर्यन सोनकर, आज़ाद अली, रीना गुप्ता, सुमित्रा विश्वकर्मा, शिवानी अवस्थी, ननकई अवस्थी, राज सोनकर और विपिन कांत जैसे कई युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सपा में आस्था जताई। इस मौके पर अखिलेश यादव को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मशहूर शायर बेकल उत्साही के पुत्र कुंवर अज़ीज़ उत्साही ने ‘वतन के तराने’ नामक पुस्तक भेंट की समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता लालचंद गौतम ने उन्हें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भावनात्मक अपील करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “हम अपने नेताओं की तुलना किसी दिव्य महापुरुष से न करें. ये सम्माननीय लोग किसी तुलना से बहुत ऊपर होते हैं। इस मौके पर सपा प्रमुख ने मनोज कुमार (पूर्व न्यायाधीश व लोकसभा प्रत्याशी) द्वारा शुरू की गई पीडीए हेल्पलाइन की भी सराहना की, जो आमजन की समस्याओं के समाधान में जुटी है। इस आयोजन में पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद राजीव राय, पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व सांसद अरविंद कुमार सिंह, विधायक आशु मलिक, पूर्व एमएलसी संजय लाठर, सलामुतउल्ला और अवलेश सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *