
बदायूं में 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए बनाए गए 7 परीक्षा के केंद्रों पर देंगे 2839 अभ्यर्थी परीक्षा
बदायूं / आगामी 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी मुकम्मल करते हुए परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जिन पर 2 हजार 8 सौ 39 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे इसके साथ साथ सभी परीक्षा केंद्रों व्यापक सुरक्षा व्यवस्था हेतु फोर्स की तैनाती भी रहेगी। सभी केंद्रों की जिम्मेदारी डीएम ने अधिकारियों को सौंपी हैं।
जिला अधिकारी अविनाश राय ने नीट परीक्षा के लिए बनाए गए केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बिल्सी एसडीएम रिपुदमन सिंह, एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान प्रेमपाल सिंह कृष्णा इण्टर कालेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहित कुमार, पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली राशि कृष्णा, केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर पर उपजिलाधिकारी बिसौली प्रवर्धन शर्मा, और हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज पर उपजिलाधिकारी बिल्सी विनोद कुमार सिंह को नामित किया गया है। साथ ही जिला राजस्व अधिकारी प्रियंका, उपजिलाधिकारी बदायूं कल्पना जायसवाल को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। डीएम ने आदेश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान केंद्र से 500 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि बंद रहेंगे। नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है।

