Friday, December 19

आजमगढ़।करंट लगने से हलवाई की मौत मचा कोहराम

करंट लगने से हलवाई की मौत मचा कोहराम

आजगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तहसील सगड़ी अल्ली पुर निवासी सुरेश उर्फ मुलायम मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय जवाहिर की करंट लगने से मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मौत हो गई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह सुरेश मोदनवाल घर में लगे ए सी को साफ कर रहे थे कि करंट के चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । एसी का स्विच ऑन रहने के कारण करंट के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है ।परिजन उन्हें जीयनपुर बाजार के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह शादी विवाह आदि खाना बनाने एवं हलवाई का कार्य करते थे। व उसी से परिवार का भरण पोषण करते थे। पत्नी रीता और दो लड़के दो लड़कियों एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर था और सभी लोग अलग-अलग रहकर हलवाई का कार्य करते थे। इस दौरान उनके मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *