
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं की प्रस्तुति ने मनमोहा
आजमगढ़/तहबरपुर। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगा रंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय किसी कान्वेंट से बेहतर है। परिषदीय विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक है। प्राइवेट विद्यालयो में बच्चों की उम्र में भी काफी खामी हों जा रही है। जो आगे चलकर उन्हें दिक्कत उठानी पड़ेगी। उन्होंने ने अभिभावकों से अपने बच्चों का नांमाकन परिषदीय विद्यालयों में करवाने की अपील किया।
विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय, अनन्त राय, पवन यादव, प्रदीप कुमार सिंह, चन्द्रशेखर राय,नीरज राय, अजय कुमार राय, दुर्ग विजय, मनोज तिवारी, बृजेश राय, धीरेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, बंदना,शिखा, गीता आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अभिभावक मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेर बहादुर त्यागी ने आभार व्यक्त किया।
