
अवकाश ग्रहण पर शमशाद को दी गई विदाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में भौतिकी प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारी शमशाद अली के अवकाश ग्रहण सम्मान में विदाई समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने शमशाद अली के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ये एक कर्मठ और विनम्र कर्मचारी थे। समारोह में प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. अमरेंद्र सिंह डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. केवल भारती, श्यामजी त्रिपाठी, रामसेवक यादव, मोहिंदर पाल, चंद्रेश शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

