
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के तहत जौनपुर में बाबा साहब आम्बेडकर जयंती समापन समारोह आयोजित।
जौनपुर।भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का समापन कलेक्ट्रेट परिसर, जौनपुर से निकाली गई प्रभात फेरी के साथ हुआ।
प्रभात फेरी को उत्तर प्रदेश के मा. विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश सिंह ‘‘प्रिंशु’’ एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में परिषदीय विद्यालयों, केजीवीबी तथा इंटरमीडिएट स्तर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बाबा साहब के आदर्शों और संविधान के प्रति सम्मान दर्शाते हुए जोरदार नारे लगाए।
प्रभात फेरी का समापन अम्बेडकर तिराहे पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समापन कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों, उनके योगदान तथा भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बताया गया कि ग्राम, ब्लॉक, विकासखंड, तहसील तथा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न विद्यालयों में 15 दिवसीय अवधि के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का प्रयास किया।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि किस प्रकार बाबा साहब ने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन किया तथा भारत जैसे विविधता से भरे देश के लिए सबसे बड़े और सर्वसमावेशी संविधान की रचना की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी, शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

