
वीर एकलव्य एजुकेशन समिति बीरम पुर के ओर से निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत ।
शरद बिंद/भदोही
दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के वीरम पुर में वीर एकलव्य एजुकेशन समिति की तरफ से आयोजित निःशुल्क जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र भदोही के पूर्व सांसद आदरणीय डॉ रमेश बिंद के द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा जनपद के प्रतिभाओं को बढ़ाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रतिभावान छात्रों में ग्रुप A में आदर्श कुमार पुत्र चिंतामणि बिंद तथा दीपमाला बिंद पुत्री अनुपम बिंद प्रथम, आदर्श यादव पुत्र हीरालाल द्वितीय, निलेश पुत्र महेंद्र बिंद तृतीय स्थान पर रहे तथा ग्रुप बी में रोहित यादव पुत्र विजय बहादुर यादव प्रथम,अंकित कुमार पुत्र रामजियावन बिंद द्वितीय, धीरेन्द्र कुमार पुत्र अरुण कुमार तृतीय और सांत्वना पुरस्कार में 150 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार बिंद,प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार बिंद, सचिव मुकेश बिंद, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार बिंद,रवि बिंद ,अतीत,सुभाष चंद ,दिनेश कुमार ,प्रदीप कुमार ,शिवकुमार भारती(ग्राम विकाश अधिकारी),डॉ सुजीत बिंद, डॉ आर के बिंद,अशोक राम प्रसाद बिंद सर, ओमप्रकाश ,अमरेंद्र बहादुर बिंद जी, नंदलाल बिंद जी, महेंद्र प्रसाद गौड़ जी, नंदलाल सरोज जी,लालमणि यादव देवेंद्र बिंद जी, सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे।

