Friday, December 19

भदोही ।भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व टीम पहुंचकर कराई सरकारी भूमि की नापी ।

भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व टीम पहुंचकर कराई सरकारी भूमि की नापी ।

शरद बिंद

दुर्गागंज भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के धनऊ पुर में ग्राम प्रधान भानीपुर कविता सौरभ पांडे ने प्रार्थना पत्र तहसील में दिया था कि ग्राम सभा धनऊ पुर में सरकारी जमीन गाटा संख्या 31 व 32 पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है ।उनकी शिकायत को संज्ञान उप जिला अधीकारी भदोही के निर्देशन पर टीम गठित कर दिया था था लेकिन नापी नहीं हो पाई थी आज पुनः समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया तो तहसीलदार अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी कमल टावरी के साथ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर सरकारी जमीन की नवी कराई गई इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दबंगई करने का प्रयास भी किया गया लेकिन तहसीलदार के निर्देश पर और अतिरिक्त फोर्स लेकर शांति पूर्ण तरीके से नापी कर दी गई इस दौरान अतिक्रमण में एक छप्पर मौजूद मिला तो हल्का लेखपालों और कानूनगो निर्देशित करते हुए फील्ड बुक तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया इस मौके पर उप निरीक्षक राम नयन यादव, सत्य नारायण सिंह यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे, श्रीनाथ पांडे रामनयन यादव, कानूनगो अजय कुमार पाठक ,हल्का लेखपाल शैलेंद्र यादव ,सत्येंद्र यादव ,शिवजीत यादव, शेषमणि प्रजापति , राकेश पांडे के अलावा दूसरे पक्ष के लोग तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *