Sunday, December 14

रामपुर।पिछले डेढ़ माह में तीसरी घटना अब थाने में हेड मोहर्रीर ने मारी खुद को गोली हुई मौत

पिछले डेढ़ माह में तीसरी घटना अब थाने में हेड मोहर्रीर ने मारी खुद को गोली हुई मौत

मुजीब खान

रामपुर / उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में यदि देखा जाए तो तीन पुलिस कर्मियों द्वारा अलग अलग थानों में तैनाती के दौरान आत्महत्या की जा चुकी जिसमें एक घटना आज की ही है जो जनपद के गंज थाने में घटी है जिसमें एक हेड मुहर्रिर ने थाने के अपने सरकारी आवास में ही खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई ।

जनपद के गंज थाने में आज उस समय हड़कंप मच गया जब वहां तैनात एक हेड कांस्टेबल ने खुद को कमरे में बंद करके गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद उमर गंज थाने में काफी समय से हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। बताया रहा है कि वह सुबह ड्यूटी पर आए थे, उसके बाद वह करीब 11:30 बजे उठकर अपने कमरे में चले गए। कमरे में जाकर सिर से सटाकर गोली मार ली। गोली चलने के बाद अन्य साथी मौके पर दौड़ पड़े। खून में लथपथ देखकर होश उड़ गए। उसके बाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

पिछले डेढ़ माह में तीन पुलिस कर चुके सुसाइड

जनपद रामपुर के अलग थानों में तैनात पुलिस कर्मी पिछले डेढ़ माह में सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके है जिसमें सबसे पहला कांड विगत 4 मार्च 2025 को

कोतवाली स्वार में तैनात उप निरीक्षक नायब खान ने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका रोजा था और सुबह सहरी खाकर वह ड्यूटी पर आए थे। उनके द्वारा उठाए इस कदम से पुलिस में हड़कंप मच गया था इसके बाद जो घटना है 24 मार्च 2025 की है जो जनपद की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित सिंह ने परिसर में ही आत्महत्या कर ली। ड्यूटी पर निकलने से पहले मोबाइल पर बात करते हुए उसने यह कदम उठाया। पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था अंकुर पुलिस में 2018 में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती पिछले दो वर्षों से यहां थी। तीसरी घटना आज घटित हुई जिसमें एक हेड मुहर्रिर ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *