Monday, December 15

जौनपुर।मुगराबादशाहपुर थाने में युवक की बर्बर पिटाई, थाना प्रभारी लाइन हाजिर 

जौनपुर।मुगराबादशाहपुर थाने में युवक की बर्बर पिटाई, थाना प्रभारी लाइन हाजिर 

जौनपुर।ज़िले के मुगराबादशाहपुर थाने से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को थाने के अंदर खंभे से बांधकर पट्टे से बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना में संलिप्त थाना प्रभारी विनोद मिश्र को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और उनके खिलाफ 7 दिन के भीतर विभागीय जांच का आदेश भी दे दिया गया है। यह जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन चल रही है।

उल्टा पुलिस महकमे पर यह आरोप लग रहा है कि वह अपने ही दोषी कर्मचारियों पर पर्दा डाल रही है।

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि घटना में शामिल हर पुलिसकर्मी पर समान रूप से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह पिटाई करने वाला हो जो दो लोग खाने से उसको पड़े हुए हैं उन पर जनता में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि जिन पर नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है, वही हैवानियत पर उतर आए हैं।

अब देखना यह है कि पुलिस विभाग इस मामले में कितनी पारदर्शिता बरतता है और दोषियों को कितनी सज़ा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *