
बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पलटी
सभी लोग बाल बाल बचे।
गाड़ी का शीशा टूट गया और भारी नुकसान भी हुए है
शरद बिंद
दुर्गागंज,भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज थाना से कुछ दूरी पर दुर्गागंज की ओर से जंघई की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार बाइक सवार को बचाने के कार को स्टीयरिंग को तेजी बाई तरफ काट दिया जिससे अगला पहिया बर्स्ट होकर फट गया गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें सवार व्यक्ति ड्राइवर सहित जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे उनको चोटे आई सूचना पर स्थानीय थाना अध्यक्ष दुर्गागंज कमल टावरी ने पहुंचकर स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाल और उनका उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर भेजा गया चालक का नाम सत्येंद्र गांव हकीम पुर जनपद सुल्तानपुर का निवासी है वही उनके साथी जो स्कॉर्पियो यूपी 36 E 5858 में बैठे हुए थे उनका नाम सुभाष तिवारी, सूरज ,राम प्यारे, हिमांशु जो की प्रतापगढ़ निवासी हैं बता दे की कोई भी जनहानि नहीं हुई है गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

