
पुत्र ने ही पैसों के विवाद में की थी पिता की हत्या पुलिस का खुलासा।
जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर डीह अशरफाबाद गांव में प्रभाकर सिंह (65) की हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। हत्यारा मृतक का पुत्र अखिलेश उर्फ ओटू (35) ही निकला, पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि कल इस घटना कि सूचना जैसे ही उन्हें मिली उन्होंने क्षेत्राधिकार शाहगंज और थाना अध्यक्ष के साथ मौका स्थल का दौरा किया, पुलिस की जांच पड़ताल में शक बेटे पर नजर आया पूछताछ में अखिलेश ने बताया कि पिता द्वारा जमीन बेचने की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने डंडे से पिता के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। उसने सबूत छिपाने के लिए भीगे कपड़े छिपाए और डीएम ढाबे पर 2-3 घंटे बिताकर रात 1 बजे घर लौटा। सुबह काम पर गया और दोपहर में 112 पर हत्या की सूचना दी।
दोनों हाथों से अल्प विकलांग है अखिलेश
हत्या करने वाला अभियुक्त अखिलेश दोनों हाथों से अल्प विकलांग है इस बात को लेकर जब मीडिया ने अपर पुलिस अधीक्षक से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले भी अखिलेश द्वारा अपने पिता को मारने की घटना सामने आए हैं जिसकी कंप्लेंट पीआरबी में की गई थी वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद है, अखिलेश ने खुद भी कबूला है और फोरेंसिक जांच में भी यह बात सामने आई है।
और इस घटना कि वादिनी ने पुलिस को अखिलेश के मोबाइल से धमकी भरे वीडियो और बातचीत के साक्ष्य सौंपे। मुकदमा संख्या 85/2025, धारा 103(1), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, उपनिरीक्षक विवेकानंद सिंह, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, विमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, आनंद निषाद और संजीव सिंह शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

