Tuesday, December 16

भदोही।जब घर में कोई विशिष्ट व्यक्ति आए तो चाहिए कि घर के सदस्यों को उन्हें अपने श्रेष्ठ परिजन से मिलाए और संवाद करवाए ।बोले राजन जी महाराज

भदोही।जब घर में कोई विशिष्ट व्यक्ति आए तो चाहिए कि घर के सदस्यों को उन्हें अपने श्रेष्ठ परिजन से मिलाए और संवाद करवाए ।बोले राजन जी महाराज

भय उन्हीं को लगता है जिनसे जिसे कोई स्वार्थ होता है।

जीवन में कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है।

शरद बिंद/ भदोही।

अभोली, भदोही ।अभोली ब्लाक के श्री मठिया महावीर हनुमान मंदिर की ओर से आयोजित गड़ौरा स्थित मेला की बारी में चल रहे नव दिवसीय श्री राम कथा में प्रख्यात राम कथा वाचक राजन जी महाराज ने वन गमन प्रसंग में भारद्वाज ऋषि के भगवान के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाते हुए कहा कि ऋषि भारद्वाज से जब की उनसे मिलने आए तो उन्होंने उन्हें ऋषि वाल्मीकि आश्रम में भेज दिया। और रास्ता पूछा तो वह बड़े चालाक निकले बोले आप चाहे जिस मार्ग से चले जाएं वह मार्ग अपने आप सुगम हो जाएगा।

इसके बाद नदी पार करने की कथा को बताते हुए कहा कि केवट जी के तीन रूपों का विधिवत वर्णन किया कहा कि केवट जी के पास जब राम जी आए उन्होंने कहा कि हम आपको अपने नाव पर ऐसे नहीं चढ़ाएंगे क्योंकि इसी नाव से मेरी जीविका और मेरे परिवार का जीवन चलता है संवाद के बाद फिर उसी के बाद नाव पर चढ़ाने के लिए केवट जी तैयार हो जाते है। तो कहते है ऐसे हम आपको चढ़ाऊंगा लेकिन बिना पैर को धोए हुए और कहता है कि मैं आपको नाव पर चढ़ाऊंगा और उसे पार भी उतारूंगा परन्तु आपसे आपसे उतराई राई के बराबर भी नहीं लूंगा। और कहा कि जिस दिन भगवान से कुछ नहीं मांगने की इच्छा आपके अंदर जाग जाएगी मानिए इस दिन से आपकी भक्ति शुरू हो जाती है और यह भी कहे कि जो लोग जिसे प्रेम करते हैं उनसे कुछ मांगते नहीं उनका खर्च नहीं कराते बल्कि उनसे प्रेम करते हैं उन पर समर्पण करते हैं अर्पण करते हैं और तर्पण,अभिनंदन करते हैं। भगवान से मांगिए नहीं बल्कि भगवान को मानिए। इस पर एक सच्ची घटना का भी उदाहरण देते हुए बताया कि एक भक्त ऐसे थे जिन्होंने भगवान के प्रति सच्ची आस्था रखी थी और रोज पूजा अर्चना करते थे एक दिन जाकर देखें तो मूर्ति में भगवान का मुंह टेढ़ा होकर पीछे हो गया था भक्ति बहुत अचंभा में पड़ा और भगवान हनुमान अन्य लोगों के पास जाकर रोने लगा कहा कि मैं इतना आदम और पापी हूं कि आप मेरा मुंह भी नहीं देखना चाहते तो भगवान ने उत्तर दिया कि आप नहीं बल्कि मैं आपके मुंह दिखाने लायक नहीं हूं क्योंकि इतनी दिन तक आपने मेरी सच्ची सेवा किया और कुछ मांगा नहीं और मैं दिया ही नहीं इसी तरह भगवान की भगवान के प्रति जिनकी सच्ची आस्था होगी और उनसे आप मांगेगा नहीं तो एक न एक दिन आपके ऊपर भगवान की कृपा अवश्य बरस पड़ेगी। इस मौके पर सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ,विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद, सुरियावा अध्यक्ष विनय चौरसिया,प्रशांत सिंह,अर्पित सिंह, दिनेश पांडे, संतोष सिंह पूर्व प्रमुख ,देवेंद्र सिंह ,ऋतुराज सिंह ,रजनीश सिंह, संजीव पांडे, दिवाकर सिंह गहरवार, संतोष शुक्ला,सुमन लता मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *