Sunday, December 21

देवरिया।सामाजिक समता लाने हेतु आजीवन संघर्षरत रहे अंबेडकर -चंद्रभूषण सिंह यादव

सामाजिक समता लाने हेतु आजीवन संघर्षरत रहे अंबेडकर -चंद्रभूषण सिंह यादव

     राजेश ।देवरिया।  सामाजिक समता लाने के लिए बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर ने आजीवन संघर्ष किया और इस निमित्त उन्होंने कठिन यातनाएं बर्दाश्त की,उक्त उद्गार रामपुर कारखाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया गांव में स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित अंबेडकर जयंती में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि 32 डिग्रियों के धारक बाबा साहब डा आंबेडकर ने वंचित समाज को अधिकार और सम्मान दिलाने हेतु अपने चार -चार बच्चों की कुर्बानी दे दी।

       सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब डा अम्बेडकर ने संविधान में आर्टिकल 340, 341 और 342 का प्राविधान कर देश की अधिकार विहीन सात हजार जातियों को संवैधानिक अधिकार दिलाया जिस नाते देश का बहुसंख्यक तबका उन्हें भगवान मानता है।

        सिरसिया गांव में आयोजित अंबेडकर जयंती में हजारों की तादात में स्त्री -पुरुष उपस्थित रहे।मिशन गायक सिद्धार्थ बौद्ध,पूजा सिद्धार्थ और छट्ठू प्रसाद ने आंबेडकर साहब पर अनेक गीत सुनाया तो संजय प्रसाद, जितेंद्र यादव चुन्नू, अशोक यादव आदि दर्जनों युवाओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं केक काटकर जय भीम के नारे से माहौल को भीममय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *