
शिक्षक के रिटायरमेंट पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन ।
शरद बिंद
भदोही। ज्ञानपुर ब्लाक के रमईपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय रमईपुर ब्लॉक ज्ञानपुर मे बुधवार को मासिक शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर के प्रधानाध्यापक कमलाशंकर मौर्य को उनके रिटायरमेंट के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय रमईपुर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल मौर्य ने अंगवस्त्र प्रदान कर के सम्मानित करते हुए कहा कि यह बहुत दुविधा भरा समय है जब हमारे एक वरिष्ठ शिक्षक निष्ठा और ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा करके सेवा निवृत्त हो रहे हैं अपने सर्विस काल में इन्होंने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन बड़ी जिम्मेदारी से किया । इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा भेंट करते हुए वरिष्ठ शिक्षक के रिटायरमेंट पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक जगत में कमला शंकर जी की भरपाई कर पाना नामुमकिन है और शिक्षक जगत में इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और इस अवसर पर सभी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए । इस अवसर पर न्यायपंचायत के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे और विष्णु प्रताप सिंह, आलोक सिंह चौधरी, सोनी प्रजापति, जितेंद्र कुमार पटेल, चंद्रदेव इम्तियाज अंसारीआदि ने अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर दयाराम, रविन्द्र कुमार, अमृत लाल राजबली यादव, राकेश कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे ।

