
लखनेपुर गांव में अंबेडकर जयंती पर नवनिर्मित प्रतिमा की स्थापना
जौनपुर | बदलापुर तहसील क्षेत्र के लखनेपुर गांव में अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का स्थापना समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। ग्रामवासियों ने इस मौके पर उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाबा साहेब के विचारों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और वक्ताओं ने अंबेडकर के सामाजिक न्याय और समानता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रतिमा स्थापना के इस ऐतिहासिक क्षण ने गांववासियों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवनाथ गौतम दौलत राम गौतम, जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रज्जू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

