
समाज कल्याण विकास संघ की मंडलीय कार्यकारिणी का हुआ गठन राघवेंद्र मोहन बने बने मंडल अध्यक्ष
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद बरेली में एसo एनo यादव अध्यक्ष समाज कल्याण विकास संघ की अध्यक्षता में अर्जुन द्विवेदी सहायक विकास अधिकारी(सoकo) जनपद औरैया को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए मण्डल बरेली की मण्डलीय संगठन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।
उपरोक्त के संदर्भ में आज 14 अप्रैल को आयोजित बैठक में जनपद बरेली के समस्त सहायक विकास अधिकारी (सoकo) एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा सूर्यमणि सहायक विकास अधिकारी उन्नाव द्वारा प्रतिभाग किया गया, मण्डल स्तर पर गठित उपरोक्त समिति निम्नवत है । राघवेन्द्र मोहन शर्मा उर्फ आलोक शर्मा(मण्डल अध्यक्ष)
राजेश कुमार(मण्डल उपाध्यक्ष) आसिम अली(मण्डल महामंत्री) अवितेश भारती(मण्डल कोषाध्यक्ष) प्रदेश संगठन नवीन मण्डल कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करता है तथा मंडलीय कार्यकारिणी से भविष्य में संवर्ग तथा संगठन के हितार्थ कार्य किए जाने की आशा करता है।

