Thursday, December 18

आजमगढ़।शिक्षा से बड़ी कोई पूंजी नहीं – जयनाथ 

शिक्षा से बड़ी कोई पूंजी नहीं – जयनाथ 

 आजमगढ़ ।अहरौला के राजेंद्र प्रसाद स्मारक महाविद्यालय पकड़ी में वार्षिक उत्सव सीनियर छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयनाथ सिंह ने कहा इस विद्यालय की स्थापना रमेश सिंह कौशिक और अक्ष्यबर सिंह ने इसलिए किया था की क्षेत्र के और गांव के गरीब से गरीब बच्चे अपने ही गांव के करीब में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके क्योंकि जब इंसान शिक्षित होता है तो समझ भी शिक्षित होता है देश भी शिक्षित होता है और इसी के बल पर देश का विकास होता है रमेश सिंह चाहे होते तो होटल या रेस्टोरेंट इसको बनाकर पैसा कमा सकते थे लेकिन उनका मकसद पैसा कमाने का नहीं था बल्कि उनको समाज के निचले स्तर तक के गरीब किसान मजदूर के बहु बेटियों को उच्च शिक्षा देने का था इसीलिए उन्होंने इतने बड़े कॉलेज का निर्माण किया सभी लोग इस तरह के सामाजिक कार्यों को सोचकर देश हित में कार्य करें तो निश्चित तौर से देश पूरी तरह से शिक्षित हो जाएगा इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला की प्रतिभा को दिखाया और उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया आए हुए सम्मानित जनों को और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर बालमुकुंद सिंह राजेश सिंह काली सिंह राकेश सिंह पिंकू सिंह बालमुकुंद सिंह पशुपतिनाथ सिंह हरीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *