Sunday, December 14

हरदोई।बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्वागत के दौरान वर्दीधारी पुलिस कर्मी ने लगाए जिंदाबाद के नारे , भड़के सपाई

बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्वागत के दौरान वर्दीधारी पुलिस कर्मी ने लगाए जिंदाबाद के नारे , भड़के सपाई

मुजीब खान

हरदोई / जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में एक पुलिस कर्मी जो बर्दी पहने हुए जिला अध्यक्ष के पास खड़ा होकर जिला अध्यक्ष का नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कार्यवाही की मांग की है ।

 हरदोई में भरतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में मंच पर पहुंचे बावर्दी कांस्टेबल ने पूरी रौ के साथ जिलाध्यक्ष का नाम ले-ले कर ‘जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। खाकी वाले पर सत्ता का खौफ कहें या कुछ और, फिलहाल कांस्टेबल के नारे वाली बात सुन कर सपा भी चिल्लाने लगी है, उसने कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का जोरदार नारेबाजी के बीच स्वागत होता हुआ दिखाई दे रहा है, उसी बीच जिलाध्यक्ष के बिल्कुल बगल में बावर्दी खड़ा हुआ कांस्टेबल बड़े जोर-जोर से उनका नाम लेते हुए और हाथ को ऊपर करते हुए ‘जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने से पता चल रहा है कि नारे लगा रहा कांस्टेबिल अगर वर्दी में न होता तो उसे बड़ी आसानी से पक्का भाजपाई समझा जा सकता था। वीडियो से ऐसा भी लग रहा है कि या तो सत्ता के खौफ में कांस्टेबिल ने ऐसा चोला पहना या फिर उसकी कोई दूसरी भी वजह हो सकती है।कांस्टेबिल के नारे लगाने पर सपा लाल हो गई, उसने ऐसे कांस्टेबिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हुए चिल्लाना भी शुरु कर दिया है, अब देखना है कि कांस्टेबिल का कुछ होगा या फिर सत्ता के दबाव में बचाव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *