
- बरेली इज्जतनगर पुलिस ने किया हाईटेक देह व्यापार का खुलासा 7 युवतियों सहित 15 गिरफ्तार
मुजीब खान
बरेली / जनपद की इज्जत नगर पुलिस ने एक ऐसे देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में लिप्त सात महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस अवैध धंधे को हाईटेक तकनीक से कर रहे थे यहां कस्टमर को आन लाइन लड़कियां दिखाई जाती थी और उनसे गूगल एप जैसे अन्य संसाधनों से पैसा लिया जाता था पुलिस ने कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए है ।
थाना इज्जतनगर, बरेली पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार से जुड़े एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से आठ पुरुष और सात महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 28,500 रुपये नकद, आपत्तिजनक सामग्री, 11 स्मार्टफोन, दो कीपैड फोन और एक क्यूआर कोड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। पुलिस को यह सफलता एक गोपनीय सूचना के आधार पर मिली। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में गठित दो टीमों ने बन्नुवाल नगर, सौ फुटा रोड स्थित एक मकान पर छापा मारकर यह कार्यवाही की। गिरफ्तार सभी 15 अभियुक्तों पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराएं 3, 4, 5, 6, 7, 8 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बुधवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कार्रवाई समाज में फैल रही अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।पूछताछ के दौरान महिला आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न राज्यों और जिलों से हैं, और अलग-अलग कारणों से परिवार से अलग होकर देह व्यापार के कार्य में लिप्त हो गई थीं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों से ₹1000 से ₹2000 के बीच सौदे किए जाते थे। नकद भुगतान के अलावा फोन पे और क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान भी लिया जाता था। उर्मिला नामक महिला ने यह मकान किराए पर लिया था और वही ग्राहकों व अन्य महिलाओं को बुलाने का काम करती थी। गिरोह की महिलाएं ग्राहकों को खुद फोन करके बुलाती थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक पटेल, अफलाक, वैभव गोयल, अमर सिंह, बुद्धसेन, ताविश, अखलाक, अजय सागर, ब्यूटी विश्वास, सर्वेश, उर्मिला, मलीना मिस्त्री, निशा खान, पार्वती और फैमी शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग जनपदों जैसे बरेली, पीलीभीत, कानपुर, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से संबंध रखते हैं।

