
शादी के बाद दुल्हन की फोटो इंस्टाग्राम पर डालना दूल्हे को पड़ा महंगा दौड़ कर आई पुलिस लड़की निकली नाबालिग
उदय यादव/मुजीब खान
पीलीभीत / जनपद के थाना बिलसंडा क्षेत्र में एक दूल्हे को अपनी नई नवेली दुल्हन की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना महंगा पड़ गया जैसे ही उसने अपनी दुल्हन का फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया उसके कुछ देर बाद भी पुलिस उसके दरवाजे पर आ गई मामला लड़की के नाबालिग होने का है । मामले में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है ।
जनपद के थाना बिलसंडा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का विवाह हुआ था उसने अपनी नई नवेली दुल्हन का फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जिसको देखकर पुलिस उसके घर आ गई पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन की टीम भी थी अब मामले को जांच चाइल्ड लाइन की टीम कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव में एक नाबालिग की शादी युवक से कराई गई युवक ने अपनी दुल्हन के साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड की क्योंकि मामला बाल विवाह का था ऐसे में मामले की सूचन जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता को दी गई उनके निर्देश पर चाइल्ड लाइन की टीम गांव पहुंच गई मौके पर पहुंची टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी टीम ने लड़की के घरवालों से उम्र संबंधी काग़ज़ात मांगे लेकिन परिवार उन्हें नहीं पेश कर सका ऐसे में टीम ने संबंधित लोगों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। वहीं पूरे मामले में जांच जारी है।

