
शॉट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण दमकल ने पाया आग पर काबू हजारों का सामान जलकर राख
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना सदर बाजार अंतर्गत पड़ने वाले मोहल्ला ककरा कला में एक फर्नीचर की दुकान में सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग जाने से हजारों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आज तड़के करीब चार बजे मोहल्ला ककरा में खुशहाल की फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दमकल यूनिट को सूचना दी गई। अग्निशमन अधिकारी डॉ.बीएन पटेल के नेतृत्व में टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फर्नीचर स्टोर में रखीं लकड़ियों में आग पर बमुश्किल काबू पाया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। तेज गर्मी और गर्म हवाओ के कारण बढ़ रही है आग लगने की घटनाएं अगर देखा जाए तो इसी माह अप्रैल में ही करीब पांच दर्जन मामले सामने आए है इसमें सबसे अधिक घटनाएं गेहूं के खेतों में आग लगने की है ।

