
भदोही के गंगाराम पुर में गुह्य राज निषाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई है।
शरद बिंद/ भदोही।
दुर्गागंज ।अभोली ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी के निर्देशानुसार अभोली ब्लॉक के गंगारामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी व महाराज निषाद गुह्य राज जी की जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी…
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकीनाथ बिन्द व निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दूबे जी ने कहा कि हम बाबू जगजीवन राम के दिखाएं रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि उन्होंने देश के दलित वर्ग के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए थे.
बाबू जगजीवन राम के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश मजबूत था उसी प्रकार जब बाबू जगजीवन राम कृषि मंत्री थे उन्होंने कृषि सुधारो के कारण किसानों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए गए थे.
इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेश गौतम व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव नाज़िम अली ने भगवान श्री राम और निषाद राज महाराज की ऐतिहासिक मित्रता का वर्णन किया जो निषाद,बिंद, साहनी अपने को उनके वंशज मानते हैं और उन्हीं के रास्ते पर चलकर देश के हर जातियों से मित्रता के साथ लोगों के खड़े रहते हैं।. उन्होंने महाराज निषाद राज जी के जीवन दर्शन को प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रमाशंकर बिंद, शमशीर अहमद, सुरेश चौहान,शक्ति मिश्रा,करण मौर्य, मुन्ना तिवारी, मोनिश अंसारी, श्यामधर बिन्द,लगनधारी, राजाराम, गुरूजी, सीता देवी, उर्मिला,रंजना, केवलपत्ती, दुर्गावती, विजयशंकर बिन्द, अच्छेलाल बिन्द, रामफल बिन्द, रामबाबू, प्रवीण कुमार, धनेश, बद्रीप्रसाद, मुनई राम, राजेश, अंतिम, रामप्रसाद साहू, मुनरा देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहें.

