Sunday, December 14

नैनीताल।अब इतिहास बन गई हल्द्वानी की ये सड़कें, मेयर ने बदले नाम नाम ।

अब इतिहास बन गई हल्द्वानी की ये सड़कें, मेयर ने बदले नाम नाम ।

(आशुतोष शर्मा) नैनीताल । जनपद के तहसील हल्द्वानी शहर में अब नवाबी रोड का नाम इतिहास बन जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में राज्य की कई सड़कों और स्थानों के नाम बदलने की घोषणा के तहत, हल्द्वानी की दो प्रमुख सड़कों के नामों में बदलाव किया गया है। गुरुवार को, हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने नए नामों के साइन बोर्ड इन सड़कों पर लगाए।

अब नवाबी रोड का नाम बदलकर “अटल मार्ग” और पंचक्की रोड का नाम “गोलवलकर मार्ग” कर दिया गया है। इस अवसर पर मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि यह बदलाव शहर के विकास और पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा अन्य सड़कों के नाम बदलने की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है और यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।

इस बदलाव के बाद, नवाबी रोड को अब “अटल मार्ग” और पंचक्की रोड को “गोलवलकर मार्ग” के रूप में जाना जाएगा। नए नामों के साइन बोर्ड लगाने के साथ ही शहरवासियों को इस बदलाव के बारे में सूचित किया गया, जिससे लोग नए नामों के प्रति जागरूक हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *