Wednesday, December 17

हापुड़।मंदिरों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

मंदिरों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

लेखराज कौशल 

हापुड़।चैत नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के देवी मंदिरों एवं शक्ति पीठों में बालिकाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किये गये कानूनों, योजनाओं एवं कायक्रमों का वृहद प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गए हैं के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम के द्वारा चैत्र नवरात्रों के अवसर पर हापुड़ के प्रमुख मंदिर चंडी मंदिर, बालाजी मंदिर एवं राम मंदिर का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर जनपद के राम मंदिरों / हनुमान मंदिरों / देवी मन्दिरों / वाल्मीकि मंदिरों / शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिरों में रामायण रामचरित मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन/दुर्गा सप्तशती पाठ/अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रर्मों पर किए जा रहे आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिरों के प्रमुखों से वार्ता की इसी के साथ उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किए गए कानून एवं योजनाओं कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *