Wednesday, December 17

बदायूँ।फार्मर रजिस्ट्री होने पर ही मिलेगा कृषि की विभिन्न योजनाओं का लाभ

फार्मर रजिस्ट्री होने पर ही मिलेगा कृषि की विभिन्न योजनाओं का लाभ

बदायूँ। उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के किसानों के हित में राज्य सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 की गई है। शासन की मंशा के अनुरूप पी0एम0 किसान सम्मान एवं अन्य कृषि योजनाओं का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करा ली गयी होगी, योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी गॉव-गॉव शिविर लगाकर किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम कर रहे है। फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि की किस्त के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ सहजता से मिल सकेगा।

शासन के निर्देश पर जनपद के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए काम दिनांक 25 नवम्बर 2024 से अनवृत रूप से चल रहा है। अभियान के अन्तर्गत सैफ मोड में कृषक इस योजना के लिए बनाये गये वेब पोर्टल ीजजचरूध्ध्ंहतजपेजंबाण्हवअण्पद तथा मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यू0पी0 के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रशन कर सकेंगे, इसके अतिरिक्त वह कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से रजिस्ट्रशन करा सकेंगे।

कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रत्येक गा्रम पंचायत में कैंप आयोजित कर रहे हैं। कैम्प के माध्यम से कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक कार्यालय के अनुसार, भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पी0एम0 किसान योजना अन्तर्गत मिलने वाली किस्त के लिए सम्बन्धित कृषक का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है।

क्या है फार्मर रजिस्ट्रीः- फार्मर रजिस्ट्री अनतर्गत कृषक विवरण तैयार कर डिजिटल इफ्रंास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए कृषक के वकेट में उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, कृषक की ई-के0वाई0सी0 की जाएगी और किसाना की सहमति प्राप्त की जाएगी।

कृषक रजिस्ट्री के लाभः- फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कृषकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। कृषकों को ऋण, के0सी0सी0 आदि सुगमता से उपलब्ध होगा।

पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत किस्त प्राप्त करने में सुगमता होगी तो किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन माध्यम से हो सकेगा। कृषकों को विभिन्न संस्थाओं वैज्ञानिकों इत्यादि से आवश्यक परामर्श समय से मिल सकेगा। उप कृषि निदेशक बदायॅू द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के हर किसान की फार्मर रजिस्ट्री होगी। किसान स्वयं भी मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यू0पी0 को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद ही कृषि की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *