Wednesday, December 17

बलिया।आश्रम पद्धति परीक्षा:कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के बच्चों ने कायम की मिसाल

आश्रम पद्धति परीक्षा:कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के बच्चों ने कायम की मिसाल

 बलिया ।मंटूमिश्रा रानीगंजबैरिया बलिया।”होनहार बिरवान के होत चिकने पात” कहावत को चरितार्थ

करते हुए कंपोजिट विद्यालय रानीगंज ब्लॉक बैरिया के तीन बच्चों ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कभी भी सफलता में बाधक नहीं बन सकती। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है एक योग्य शिक्षक की योजनाबद्ध ढंग से शिक्षा। इस परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले बच्चे – पलक,प्रीति और रागिनी हैं। प्रधानाध्यापक शुकदेव ने बताया कि बच्चों की सफलता से विद्यालय का मान बढ़ा है। उन्होंने इसका श्रेय मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को दिया है।

शिक्षकों के परिश्रम का प्रतिफल है ये उपलब्धि: पंकज मिश्र

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुवे कहा कि तीन बच्चों का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिये होना स्कूल की बड़ी उपलब्धि और पढाई की गुणवत्ता संतोषजनक होने की तस्दीक करने वाला है।उन्होंने ब्लॉक के अन्य विद्यालय को भी इससे प्रेरणा लेने की बात की।राजेश सिंह,निशा मिश्रा,पंकज सिंह,दिनेश तिवारी,रेणुका गुप्ता,विक्की सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,रमेश तिवारी,नेहा गुप्ता,श्रीनिवास यादव,सत्येंद्र सिंह ने चयनित बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *