
एनजीओ की टीम ने मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी।
शरद बिंद/ भदोही
दुर्गागंज । अभोली बाजार स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक का बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अपराध एवं जांच ब्यूरो की टीम ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी है। मिड-डे-मील सहित साफ-सफाई व पठन-पाठन की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। टीम ने विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। टीम के एमडी रत्नेश राठौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। बताया कि समय-समय पर शासन के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है और संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाती है। इस मौके पर टीम के जिला सचिव राकेश कुमार , उमेश कुमार सिंह , वंदना गुप्ता,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

