
बीती रात संदिग्ध रूप से छत से गिरकर घायल हुई नव विवाहिता की अस्पताल में हुई मौत
बदायूं / संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात छत से गिरकर 11 माह पूर्व ब्याही एक नव विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई ।सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दी।
जिले के थाना क्षेत्र के ग्राम पच दियौरा दिवान नगर में बीती रात विवाहिता पुष्पा 20 वर्ष पत्नी अर्जुन यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर गम्भीर रुपसे घायल हो गई आनन फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां मेडिकल कालेज में विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वहीं लोगों का कहना कि बीती रात बिजली खराब होने की वजह से विवाहिता को गर्मी लगी और वह छत पर जाकर घूमने लगी और अचानक छत से गिर गाई। वहीं मृतका का मायका ग्राम रोड़ा थाना हजरतपुर है सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मेडिकल कालेज पहुँच गये जहां मृतका के पिता ज्ञान सिंह यादव ने बताया कि ग्यारह माह पहले अपनी बेटी की शादी अर्जुन सिंह के साथ कि थीं। इस संबंध में इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया ग्राम पचदियौरा दिवाननगर में महिला की छत से गिर जाने व इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस को मौके पर भेजा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

